logo

18 से 25 वर्षों के जितने भी युवा हैं वह आपके लिए लफुवा हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए यह लोग युवा शक्ति है और शाहाबाद का आन, बान और शान है - पवन सिंह

बेताब अहमद/रोहतास(बिहार)

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने डेहरी विधानसभा क्षेत्र के एक निजी होटल में नरेंद्र मोदी की तारीफ करते-करते अपरोक्ष रूप से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पर भी तंज कस डाला। कहा पीएम विकास का काम कर रहे हैं, और कुछ लोग उनके नाम पर ही चुनाव जीतना चाहते हैं। ऐसे में कब तक मोदी जी के नाम पर लोग चुनाव जीतते रहेंगे? स्थानीय स्तर पर जिन लोगों को विकास करना चाहिए था, लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए थी। वह इसमें पिछड़ गए हैं। और नौजवानों को लफुवा बता रहे हैं अब नरेंद्र मोदी लोगों के मोहल्ले की समस्या दूर करने तो नहीं आएंगे।

पवन सिंह का काराकाट से चुनाव लड़ने से एनडीए को राजपूत वोटों के साथ साथ कुछ मिसलेनियस वोट का नुकसान होने की संभावना बढ़ गई। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में करीब तीन लाख से अधिक सवर्ण मत हैं। इनमें करीब एक लाख वोट राजपूत का माना जाता है। राजपूत जाति का विशेष वोट काराकाट और नवीनगर में है। भूमिहार का भी वोट लगभग एक लाख है। गोह और ओबरा में भूमिहारों की अच्छी संख्या है। इसलिए राजपूत वोट का नुकसान तो भूमिहार के वोट से मेकअप किया जा सकता है।

2
472 views